नाबालिग पीड़िता के पिता को थाने में बयान बदलवाने के लिए पीटा गया

Bulletin 2020-09-12

Views 4

दलित नाबालिग पीड़िता व पीड़िता के पिता ने सीओ भर्थना चन्द्रपाल सिंह और एसएचओ रमेश सिंह पर बयान बदलवाने के लिए पिटाई करने का आरोप, 1 तारीख को दलित नाबालिग के साथ पड़ोस के दो लोगो पर लगाया बलात्कार का आरोप, घटना के समय पीड़िता घर मे थी अकेली। पीड़िता के पिता व परिवार के लोग काम से गये घर मे नाबालिग के साथ दो लोगो ने किया बलात्कार। 11 तारीख को सीओ भर्थना ने पीड़िता के साथ पिता व माता को मेडिकल के बहाने बुलाकर सीओ, एसएचओ रमेश सिंह ने दलित नाबालिग को सीओ भर्थना ने खुद दलित नाबालिग की पिटाई की व वीडियो बना कर बयान गलत बुलवाए। वही पीड़ित परिवार को घर से बाहर न निकलने की दी धमकी, पीड़ित चुप चाप गांव से निकल कर पहुची इटावा कलेक्ट्री,घटना बकेवर थाने क्षेत्र के आहेरिपुर गांव की है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS