आज दिनाँक 12/9/2020 को आसरा सोसायटी के सौजन्य से झांसी के कई संगठनों की महिलाओं ने मिलकर इलाइट चौराहे पे कंगना राणावत सच का साथ देने के लिये रानी लक्ष्मीबाई जैसे निडरता से लड़ने की कसम खाई है। जैसे रानी लक्ष्मी बाई निडर होक लड़ी किसी से नही डरी वेसे ही में भी किसी से नही डरूँगी। अब बात हर नारी ओर हमारी झांसी की रानी की आगई इसलिए हम सभी महिलाये कंगना राणावत के समर्थन में है। अकेली महिला सच के लिये लड़ रही है तो महाराष्ट्र सरकार को उसका साथ देना चाहिये न कि परेशान करना चाहिये। शर्म करे महाराष्ट्र सरकार जो एक अकेली महिला से लड़ रही है पर हम सभी झांसी की महिलाये उनके साथ है। चमक उठी सन 57 मे वह तलवार पुरानी थी, खूब लड़ी मरदानी वह तो झांसी वाली रानी थी। शुशांत सिंह राजपूत केस मे जो कंगना राणावत अरनव गोस्वामी एवं समस्त भारतीय जनता ने इस सच्चाई और इंसाफ की लड़ाई में जो योगदान दिया उसके हम दिल से शुक्रगुजार है।