झांसी: गोरा मछिया झांसी कानपुर हाईवे पर 4 दिन से गरीब असहाय लोगों को संस्था झांसी कैथोलिक सेवा समाज के द्वारा पहले दिन बारह सौ लोगों को खानपान सामग्री दूसरे दिन सौलह सौ एवं तीसरे दिन पांच सौ सत्तर चौथे दिन 365 इन चारो दिन में लगभग 3750 नास्ता एवं भोजन, व राशन सामग्री दी गयी गरीब आशाएं मजदूर पल्लेदार एवं बाहरी लोगों को खानपान एवं राशन की व्यवस्था कैथोलिक सेवा समाज के डायरेक्टर फादर जॉनसन फ्रांसिस, स्टाफ सहित फादर जुलियन, सिस्टर्स सन्त चारलिंस के द्वरा झांसी के गोरा मछिया कानपुर झांसी हाइवे पर पैदल मुसाफिर एवं गरीब तबके के लोगों को कैथोलिक सेवा समाज द्वरा सेनेटाइजर, ग्लब्ज, मास्क, लंच में सब्जी पूड़ी सलाद, अचार, पानी की बोटल, नास्ता में छोले की सब्जी, पोहा, व खाध्य सामग्री जैसे आलू 1 किलो 5 किलो आटा 250 ग्राम तेल हल्दी पैकेट 500 ग्राम दाल नमक पैकेट 2 किलो चावल धनिया मिर्ची पैकेट की किट वितरण की गई। इसके साथ साथ ही पुलिस प्रशासन को तत्काल प्रभाव के साथ सैनिटाइजर मास्क ग्लब्ज समय-समय पर चाय की व्यवस्था कैथोलिक सेवा संस्थान द्वारा की गयी यह संस्था सात जिलों में कार्यरत है जो हमेशा गरीब असहाय लोगों के लिये तत्पर रहती है।