मध्य प्रदेश सरकार के लाख दावों की पोल खोलती हुई नजर यहां आ रही है। जहां पर छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को अपने गांव से स्कूल तक जाने के रास्ते के लिए खुद कीचड़ में खड़े होकर एक पत्र मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो खुद को मामा बताते हैं, उनके नाम लिखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो मध्य प्रदेश के रीवा जिले के ब्लॉक पनिया बिलाह गांव का है। यहां की दुर्दशा का जीता जागता यह वीडियो जो विकास के नाम पर आंसू बहा रहा है। आप सब देख सकते हो वीडियो में कीचड़ बड़े रास्ते में बच्चे अपनी मांग मुख्यमंत्री के नाम हाथों में पत्र लेकर पढ़ते हुए नजर आ रहे।