आगरा। थाना बरहन स्थित कस्बे में दिव्यांग की जमीन पर दबंग ने किया कब्जा, प्रशासन कर रहा लीपापोती। पीड़ित दिव्यांग कई बार कब्जे की प्रशासनिक अधिकारियों से कर चुका है शिकायत। सही जांच कर दबंग पर कार्यवाही करने से बच रहे प्रशासनिक अधिकारी। पीड़ित हेतसिंह का आरोप है कि दबंग से मिले हुये हैं राजस्व अधिकारी। पीड़ित का कहना है कि अगर नहीं मिला न्याय तो अपने साथ कर सकता कोई भी अनहोनी घटित।