ग्राम प्रधान करा रहा जबरन भूमिधरी जमीन पर नगर पंचायत का निर्माण। विकासखंड विजयीपुर रायपुर भसरौल परगना एकडला के ग्राम बहरी डेरा के दबंग ग्राम प्रधान छेदी लाल ने क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत से अवैध पंचायत घर का निर्माण करा रहा है। जब पीड़ित ने विरोध किया तो दबंग ग्राम प्रधान ने गरीब परिवार को धमकी दी।