सीतापुर। स्वास्थ्य विभाग का अमानवीय चेहरा एक बार फिर आया सामने, सीएचसी परिसर में जमीन पर घंटों तड़पता रहा मरीज। किसी भी स्वास्थ्य कर्मी ने उसे अंदर ले जाने की नही उठाई जहमत। एम्बुलेंस ने महोली के जल्लापुर से लाकर बुजुर्ग को पिसावां सीएचसी के बाहर सड़क पर डाला। जिसके बाद करीब 2 घंटे तक जमीन पर ही तड़पता रहा बुजुर्ग। मीडिया कर्मियों के पहुंचने के बाद एम्बुलेंस चालक ने उसे उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। पिसावां सीएचसी में दिखा लापरवाही का नजारा।