सीतापुर में स्वास्थ्य कर्मियों का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यह चेहरा उस समय नजर आया जब मारपीट की घटना में घायल गर्भवती महिला को इलाज के लिए गुरुवार देर रात जिला अस्पताल लाया गया था। परिजनों द्वारा महिला को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने उसका उपचार शुरू किया उपचार करने के बाद कागजी कार्रवाई करते समय स्वास्थ्य कर्मियों ने गर्भवती महिला के पेट को ही टेबल बना डाला और उसके पेट पर सरकारी दस्तावेजों को रखकर उस पर लिखा पढ़ी करने लगे और महिला का अंगूठा लगवा दे नजर आए और तो और स्वास्थ्य कर्मी जोर से अंगूठे को कागज पर दबाते हुए भी नजर आए। जबकि घायल महिला गर्भवती थी ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा महिला के पेट पर सरकारी दस्तावेजों को रखकर लिखा पढ़ाई का कार्य करना किसी अमानवीय कृत्य से कम नहीं है। देहात कोतवाली में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल होने पर इलाज के लिए परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।