डबरा- बिजली,पानी की समस्या को लेकर सीरोल के आदिवासियों ने किया चक्का जाम। आदिवासी दफाई की एक महा से खराब पड़ी है डीपी। बच्चे एवं महिलाओं का बिजली ना होने के कारण हो रहा है बुरा हाल लोग हो है कई गंभीर बीमारियां के शिकार। अपनी बिजली समस्या को लेकर स्थानीय मंत्री एवं अधिकारियों को कई वार करा चुके थे अवगत। फिर भी आदिवासीयों की समस्या का नहीं हुआ अभी तक निदान। सिरोल आदिवासी दफाई के निवासियों ने एकत्र होकर चीनोर रोड पर लगाया भारी जाम। बिजली विभाग के अधिकारियों पर लगाया डीपी ना रखने का आरोप।