सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, महिलाओं ने किया चक्का जाम

Bulletin 2020-11-11

Views 6

उतराव (प्रयागराज)उतरांव थाना क्षेत्र के कटहरा बाजार में तेज रफ्तार बाइक ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिसमें युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं महिलाओं ने सड़क पर उतरकर चक्का जाम कर दिया। मसाड़ी थाना सराय ममरेज गांव निवासी उमाशंकर बिंद उर्फ बितानू 45वर्ष पुत्र जयपाल बिन्द राजगीरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार सुबह लगभग 8 बजे घर से निकला था। जैसे ही उतराव थाना क्षेत्र के कटहरा बाजार में पहुंचा ही था की हण्डिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिसमें साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई। मौत की खबर सुन घर में कोहराम मच गया।आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सड़क पर उतर कर रोड पर उतर कर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर सीओ हण्डिया अवधेश शुक्ला हण्डिया, सराय ममरेज, उतरांव पुलिस मौके पर पहुच गयी। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।मृतक उमाशंकर दो भाइयों में सबसे बड़ा था।मृतक के कोई बच्चे नहीं थे। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS