इंदौर: म्यूजिक थैरेपी का हाथी मोती पर हो रहा असर, एग्रेशन में आ रही कमी

Bulletin 2020-09-14

Views 41

इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में हाथी मोती का गुस्सा शांत करने के उद्देश्य से शुरू की गई म्यूजिक थैरेपी का सकारात्मक असर नजर आ रहा है। कई बार अपने बाड़े की दीवार ढहा चुका मोती म्यूजिक को एंजॉय तो कर ही रहा है, साथ ही थैरेपी शुरू करने के बाद से अब तक उसका गुस्सैल रूप नजर भी नही आया है। दरअसल हाथी माेती के गुस्से को शांत करने के लिए प्रबंधन ने कुछ समय पहले म्यूजिक थैरेपी शुरू की थी। जिसके तहत मोती को रोज गाने सुनाए जा रहे हैं। साथ ही उसके बाड़े में जेसीबी, ट्रैक्टर, ट्रक और बसों के टायरों को रखवाया गया है, जिससे वह खेलता रहता है। जहां खेल में लगे रहने से उसका गुस्सा थोड़ा कम हो गया है तो वही हाथी मोती बाड़े में लगे म्यूजिक सिस्टम से म्यूजिक सुनकर उसे एन्जॉय भी कर रहा है, म्यूजिक सिस्टम के माध्यम से बांसुरी और अन्य प्रकार के वाद्य यंत्र को बजाया जा रहा है, ताकि हाथी मोती का दिमाग शांत किया जा सके। प्रभारी डॉ. यादव के अनुसार म्यूजिक थैरेपी का सकारात्मक असर मोती पर नजर आ रहा है।वैसे भी म्यूजिक थैरेपी आमतौर पर दिमाग को शांत करने के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS