शराब तस्करी करने वाले तीन तस्करों को 40 पेटी अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया शाहजहांपुर में ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस अपराधियो पर लगातार कार्रवाही कर रही है। इसी के चलते कल एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार से शराब तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 40 पेटी अवैध शराब और कार बरामद की है। बताया जा रहा है कि शराब तस्कर नकली ब्रांड की शराब की तस्करी किया करते थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामला थाना खुदागंज इलाके का है जहां एसओजी और पुलिस को एक संदिग्ध कार पर छापा मारते हुए तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 40 पेटी अवैध शराब बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह तस्कर शराब की बोतलों पर अपने पर नामी ब्रांडो के स्टिकर लगाकर नामी ब्रांड की शराब बनाकर कई जिलो मे सप्लाई करते थे। इन ब्रांडों की शराब की मांग हुए चलते यह तस्कर कई महीनों से तस्करी कर रहे थे। दलजीत अमन और कुलदीप नाम के यह तस्कर हरियाणा और मेरठ के रहने वाले हैं जो लगातार प्रदेश के कई जिलों में तस्करी कर रहे थे।