इटावा में पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि एक आरोपी हरियाणा का रहने वाला है जो कि हरियाणा से अवैध शराब लेकर यूपी में आता था और इटावा में बेचता था, और इटावा में दूसरा आरोपी शराब खरीदता था। दोनों आरोपियों के पास से 600 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी एक ट्रक में मुर्गी दाने के नीचे शराब छुपाकर ले जा रहे थे तभी क्राइम ब्रांच की टीम ने गाड़ी का पीछा करते हुए रोका और गाड़ी के अंदर रखी अवैध शराब की पेटियों को बरामद किया है।