जनपद शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी एक व्यक्ति ने घर में रखे हजारों रुपए के कीमत के मोबाइल चोरी होने की कांधला थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। दरअसल आपको बता दें कि कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी अंसार ने मंगलवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपना व अपने परिवार के चार एंड्राइड मोबाइल फोन सोमवार की देर रात घर में लगे चार्जिंग पर लगा दिए थे, लेकिन सुबह होने पर मोबाइल नहीं मिले। पीड़ित का कहना है कि उनके चार मोबाइलों की कीमत लगभग 40,000 है। पीड़ित ने कांधला थाने पर अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।