IPL 2020 : RP Singh to Bhuvneshwar Kumar, 4 Indian bowlers who won purple cap | Oneindia Sports

Views 1

The Indian Premier League is one of the most competitive domestic T20 tournaments where best players in the business showcase their skills on the cricket pitch. Over the course of its past twelve seasons, the players have produced some incredible performances and that has helped raise the standard of the competition every year. Purple Cap is awarded to the bowler who picks up the most wickets in the tournament and since inception, this league has witnessed some terrific bowling efforts. In this video we shall look at those 4 Indian Bowlers who has managed to win Purple caps.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के आगाज़ में अब मात्र 1 हफ्ते से भी कम का समय बचा है, लिहाज़ा सभी टीमें इस बार के खिताब को जीतने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया भर में खेली जाने वाली टी20 लीग के मुकाबले सबसे प्रतिष्ठित मानी जाती है, आईपीएल की वजह से भारत समेत दुनिया भर के टीमों को कई नायब हीरे मिले। टीम इंडिया की बात की जाए तो आईपीएल की वजह से भारतीय टीम को बेस्ट तेज़ गेंदबाज़ मिले हैं। एक वक्त था जब भारतीय टीम में तेज़ गेंदबाज़ों की कमी हुआ करती थी लेकिन आईपीएल के आने के बाद से ऐसा नहीं है अब भारतीय टीम के पास दुनिया का बेस्ट तेज़ गेंदबाज़ी लाइन अप है। जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, नवदीप सैनी जैसे तेज़ गेंदबाज आईपीएल की ही तो खोज हैं। जब गेंदबाज़ों की बात हो रही है तो इस वीडियो में आपको वो चार भारतीय गेंदबाज़ों के बारे में बताते हैं जिन्होंने आईपीएल में पर्पल कैप को हासिल किया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS