थानाभवन-सीएचसी में जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण की सूचना से मचा हड़कंप

Bulletin 2020-03-02

Views 2

जनपद शामली के थानाभवन सीएचसी में जिलाधिकारी के औचक निरिक्षण की सूचना से सीएचसी कर्मचारियों व चिकित्सकों में हडकम्प मच गया। जिनके न आने की सूचना के बाद राहत की सांस ली। थानाभवन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर सोमवार की दोपहर सूचना मिली पहुंची कि जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर औचक निरिक्षण पर पहुचं रही है। जिसकी सूचना मिलते ही सीएचसी में हडकम्प मच गया। सूचना पर चिकित्सक अपने अैपरन के साथ अपनी सिटों पर पहुंचें तो सीएचसी कर्मचारियों ने सीएचसी पर सफाई व्यवस्था चका चक कर दी। बैड शीट बदलने से लेकर सिटों के कवर तक आनन फानन में बदले गये। कुछ ही पलों में केन्द्र की स्थिति लगभग बदल चुकी थी। लगभग दो घंटों तक सीएचसी पर हडकम्प मचा रहा। परन्तु बाद में पता चला कि सूचना गलत थी जिसके बाद स्वास्थ कर्मियों ने राहत की सांस ली।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS