The Kolkata Knight Riders (KKR) team in IPL 2020 is the only team which has two bowlers in their rank who can bowl at 150 Kmph. The most costly foreign asset of IPL 2020 Pat Cummins from Australia. KKR has invested heavily on their fast bowling resources for the IPL 2020. They not only have Cummins in their ranks with a price tag of 15.5 Cr for the season, but also others for whom they are paying huge amounts for the services.
आईपीएल वैसे तो इन्डियन प्रीमियर लीग कहा जाता है. पर इसे इन्डियन पैसा लीग कहा जाय तो गलत नहीं होगा. आईपीएल में कई प्लेयर्स ऐसे हैं जो करोड़पति बन गए. बस इसी लीग के सहारे. आईपीएल में जमकर पैसों की बारिश होती है. जिसका नजारा हम लोगों ने नीलामी में देख ली है. इस बार की नीलामी में एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी से ज्यादा पैसा कमाएगा. रोहित शर्मा और एमएस धोनी की आईपीएल सैलरी 15 करोड़ है. और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को 50 लाख ज्यादा मिला है.
#PatCummins #IPL #KKR