पटना। भगवान शिव को बिंद जाति का बताकर चर्चित होने वाले बिहार के खान एवं भूतत्व मंत्री और भाजपा विधायक बृज किशोर बिंद ने अपने विधानसभा क्षेत्र चैनपुर में लोगों से कहा कि अगर वो चुनाव हार गए तो बारिश नहीं होगी और इलाके में अकाल पड़ जाएगा। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा विधायक लोगों से कह रहे हैं कि उनके विधायक बनने से पहले इस क्षेत्र में बारिश नहीं होती थी, सूखा रहता था। उनके विधायक बनने के बाद खूब बारिश होती है और खेती मरती नहीं है। विधायक कह रहे हैं कि उनके विधायक बनने के बाद बारिश का होना भी शुभ लक्षण है इसलिए अगर वो चुनाव में हारे तो फिर अकाल पड़ सकता है।