प्रयागराज। भ्रष्टाचार के मामले में प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित पर निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है। इसके बावजूद संगमनगरी में पुलिसकर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला खीरी थाने का है, जहां तैनात एक दरोगा ने दहेज हत्या के केस में लीपापोती के लिए 44 हजार की रिश्वत ली। पूरा मामला तब सामने आया जब रिश्वत लेते हुए दरोगा का वीडियो वायरल हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने वीडियो के आधार पर दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, विभागीय जांच की भी तैयारी चल रही है।