The Corona virus has caused outrage all over the world, with all countries claiming that their country will be the first vaccine to be ready. Meanwhile, now US President Donald Trump has announced that the vaccine will be approved by October. It will start using from January onwards. For this, a plan has also been issued by the Trump administration that how the vaccine will be given to the people.
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है,सभी देश दावा कर रहे हैं कि उनके देश में सबसे पहले वैक्सीन बनकर तैयार हो जाएगी.इस बीच अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि अक्टूबर तक वैक्सीन को मंजूरी मिल जाएगी, जिसके बाद जनवरी से इसका इस्तेमाल शुरू हो जाएगा. इसके लिए ट्रंप प्रशासन की तरफ से एक प्लान भी जारी किया गया है कि किस तरह वैक्सीन लोगों को दी जाएगी.
#Coronavirus #DonaldTrump