A major step has been taken in the direction of start vaccination campaign against this deadly virus in America, which is facing the worst corona epidemic in the world. The US Health Agency Food and Drug Administration (FDA) on Friday approved the emergency use of the Pfizer vaccine. After this, US President Donald Trump has made a big announcement. He said that the first dose of vaccine would be given in less than 24 hours in the US.
दुनिया में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा जूझ रहे अमेरिका में इस घातक वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन यानी एफडीए ने शुक्रवार को फाइजर वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रिपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में 24 घंटे से भी कम समय में वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी।
#America #CoronaVaccine #DonaldTrump