अरे कोई तो सुन लो, आजादी के 73 साल बाद भी न मिली गड्ढों से निजात

Bulletin 2020-09-17

Views 42

सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे, कब मिलेगी आजादी। प्रशासन करता है सुरक्षित सड़क देने का वादा, गड्ढों के कारण रोजाना पब्लिक हो रही घायल। आजादी को बीत गए 73 साल आखिर कब मिलेगी गड्ढों से आजादी। इंदौर विधानसभा 5 ऐसे तो खजराना बहुत बड़ा है लेकिन वार्ड 40 और 41 की खराब सड़कें जिसमें पटेल मोहल्ला श्रीपद कॉलोनी अहमदनगर की ऐसी कई कॉलोनी जो अब तक खराब है और गड्ढों से कब मिलेगी रहवासी को आजादी। सरकार ने 15 जून 2017 को ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का वादा किया था। इस वादे को पूरा करने का दावा भी 3 साल पुराना हो चुका है। लेकिन शहर की सड़कें आज भी खस्ताहाल हैं। सड़कों का हाल यह है कि खजराना में भी राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर निगम और पीडब्लूडी दोनों सड़कें इस तरह से बनाती हैं बरसात का एक मौसम उनके लिए काफी होता है। बरसात के बाद से ही शहर के ज्यादातर सड़कों से बजरी उखड़ गई जिसके कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। शहर की मेन सड़क, वार्डो और हाईवे की सड़कों में से शायद ही कोई एक किमी की ऐसी सड़क बची हो जिसमें गड्ढे न हों। बल्कि कस्बों में जाने पर ऐसा लगता है मानों गड्ढों में ही सड़क बना दी गई है। रोजाना गिर रहे 8-10 लोग सड़कों में गड्ढे होने के कारण रोजाना शहर में हो रही हैं, बारिश से और कीचड़ से जिसमें लोग घायल तो हो ही रहे हैं। इसके अलावा कई लोगों को काफी परेशानी होने की भी सूचनाएं आ रही हैं। अक्सर ही सड़क गड्ढों के कारण कई लोग खुद ही गिर जाते हैं। खराब सड़कों के कारण रोजाना 8 से 10 लोग सड़क पर घायल हो रहे हैं जिसमें बड़ी तादाद में लोग घायल हो रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS