Delhiites, suffering from the humidity and heat, can get some relief today. The Meteorological Department has forecast light rain at some places in the capital Delhi on Friday. The Meteorological Department said that there has been no rain in Delhi for the last 10 days, although the monsoon has not ended yet. The Safdarjung Observatory had recorded 1.3 mm of rainfall on 8 September. The lack of rain in the last few days has increased mercury.
उमस और गर्मी से परेशान दिल्लीवालों को आज थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में पिछले 10 दिनों से बारिश नहीं हुई है, हालांकि मॉनसून अभी खत्म नहीं हुआ है। सफदरजंग वेधशाला ने 8 सितंबर को 1.3 मिमी बारिश दर्ज की थी। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में बारिश की कमी ने पारे को बढ़ा दिया।
#MonsoonUpdate #WeatherUpdates #DelhiNcrRain