प्रदेश की सियासत में अब जुबानी टाइगर के बाद जीवंत बैल भी उतर आए है। दरअसल, प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के एपिसेंटर सांवेर में सियासी घमासान जारी है। इसी घमासान के बीच कांग्रेस उम्मीदवार के एक बैल पर चुनाव प्रचार के अनूठे तरीके ने इंदौर में सियासी बवाल मचा दिया है। बैल की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही। दरअसल, वायरल तस्वीर में बैल के सींग पर कांग्रेस रंग दिख रहा है वही बैल के शरीर पर पंजे के निशान के साथ लिखा हुआ है कि सांवेर का विकास प्रेमचंद गुड्डू। इसके अलावा राज नंदिनी..लिखकर चुनावी प्रचार का अंत किया गया है। बैल पर कांग्रेस के उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू के प्रचार के मामले पर अब जमकर सियासत गरमा गई है। जहां कांग्रेस बैल पर लिखी बातों को ग्रामीणों द्वारा प्रकट की गई भावना बता रही है वही बीजेपी इस मामले को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज कराने के लिए आमदा है।