आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत शनिवार से संयुक्त अरब अमीरात में होने जा रही है.इस प्रतियोगिता के पहले मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा .दोनों ही टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेंगी। रोहित शर्मा के नेतृत्व में जहां मुंबई की टीम अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी, वहीं लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी सीएसके को जीत के साथ लीग में आगे बढ़ाना चाहेंगे। कोविड-19 के कारण आईपीएल के तेरहवे संस्करण का आयोजन इस बार भारत में नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है . सभी मैच अबु धाबी, शारजाह और दुबई में खेले जाएंगे वह भी ख़ाली स्टेडियम में.आईपीएल के दौरान दर्शकों से खचाखच भरे रहने वाले स्टेडियम इस बार ख़ाली होंगे. वहीँ कोरोना वायरस का कहर भारत में भी जारी है . यहाँ मरीजों की संख्या 50 लाख के पार हो गई है. राजस्थान की बात करें तो शुरुआती दौर में रराज्य में यह बीमारी काफी हद तक काबू में नज़र आ रही थी मगर अब हालत गंभीर हैं. लोगभारी लापरवाही बरतते हुए बिना मास्क और बिना वजह बाज़ारों में घूम रहे हैं जिसका नतीजा बढ़ते मरीजों के रूप में नज़र आ रहा है .देखिये सुधाकर सोनी का ये कार्टून