Chennai Super Kings (CSK) will take on the Mumbai Indians (MI) in a 2020 Indian Premier League (IPL) fixture at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi on Saturday. Both teams last met during the 2019 IPL final where MI beat CSK by just one run. When the two teams met in Dubai during the 2014 IPL, CSK had won by seven wickets on the back of Brendon McCullum's unbeaten 71 and Mohit Sharma's four-wicket haul.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. इस महा टक्कर के मुकाबले में खिलाड़ी अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की बात करूँ तो पिछले पांच मुकाबलों में इस टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों हार मिली है. ऐसे बदले के इरादे से टीम मैदान पर उतरने वाली है. आइये हम आपको बताते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो चेन्नई के लिए पहले मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. बल्लेबाजी से शुरू करूँ तो अम्बाती रायडू की भूमिका बड़ी होने वाली है. चूँकि, रैना की गैर मौजूदगी में रायडू को बड़ी पारी खेलनी होगी.
#IPL2020 #DJBravo #AmbatiRayudu