IPL 2020, Match 1, MI vs CSK: Defending champions will lock horns with CSK | वनइंडिया हिंदी

Views 790

In the IPL 2020 opener, defending champions Mumbai Indians will lock horns with Chennai Super Kings at Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabhi in an empty stadium, a sight unusual for the world’s richest cricket league. Covid-19 has introduced a new normal to the world and empty stadiums for sporting events are now the norm as part of this new normal.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत आखिकार होने वाली है। टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 19 सितंबर को अबुधाबी में खेला जाएगा। तीसरी बार आईपीएल विदेश में खेला जा रहा है। इससे पहले 2009 में दक्षिण अफ्रीका में सभी मैच हुए थे। 2014 में शुरुआती कुछ मैच यूएई में खेले गए थे। 10 नवंबर को फाइनल मैच होगा। 8 टीमों के बीच कुल 60 मैच होंगे। टूर्नामेंट में 10 डबल हेडर हैं यानी एक दिन में दो मैच। पहले मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगा। वहीं, दूसरे मैच का प्रसारण शाम 7:30 से होगा। जिस दिन सिर्फ एक मैच होंगे उस दिन शाम 7:30 बजे से ही मुकाबला शुरू होगा।

#IPL2020 #Match1 #MIvsCSK

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS