A comprehensive 48-run win for Mumbai Indians over Kings XI Punjab on Thursday in Abu Dhabi put them back on track, while the latter now stare at a below-par season with plenty of issues. The game had plenty of highs for Mumbai, while there was little to take away for Punjab.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मुकाबले में पंजाब को मुंबई के हाथों 48 रनों की हार झेलनी पड़ी. यूएई में हो रहे पिछले कुछ मैचों में ये देखा गया है कि टॉस जीतकर फील्डिंग करने वाली टीमों को इस आईपीएल में हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करने पर दबाव नहीं होता और खिलाड़ी खुलकर खेल सकते हैं। इसके अलावा अब यूएई की पिचें बाद में बल्लेबाजी के दौरान धीमी होती जा रही है। ऐसे में बाद में बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है।
#RohitSharma #KLRahul #MIvsKXIP