IPL 2020 begins with a bang as Rohit Sharma drives through the covers to collect a boundary off the very 1st ball of the tournament against Deepak Chahar! Chennai Super Kings have won the toss and decided to field against Mumbai Indians in Abu Dhabi. Okay, no crowds at the stadium because of the pandemic but at least everyone gets to watch this on TV.
आईपीएल का धमाकेदार अंदाज में आगाज हो गया है. और रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर ही एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है. जी हाँ, रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर ही चौका लगा दिया है. ये पहली दफा हुई है. जब आईपीएल टूर्नामेंट के पहले मैच की पहली गेंद पर ही किसी बल्लेबाज ने चौका लगाकर स्वागत किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने दीपक चाहर की गेंद पर चौका लगाकर इतिहास रच डाला. रोहित शर्मा ने दीपक चाहर की पहली गेंद को हल्के से ड्राइव किया. दिलचस्प बात ये रही कि गेंद हवा में लहराई थी और बस उस गेंद को रोहित शर्मा ने दिशा दे दिया.
#IPL2020 #UAE #RohitSharma