Faf du Plessis on Saturday stunned Hardik Pandya after picking a stunner in the deep during Mumbai Indian’s clash against Chennai Super Kings on the opening day of the 13th edition of Indian Premier League. The Proteas cricketer took two stunning catches back-to-back in the same over, but the one that got rid of Pandya was pure artistry. The moment took place in the 14th over when Ravindra Jadeja was bowling to Saurabh Tiwary and Hardik Pandya, who both were looking to go after the bowlers.
रविन्द्र जडेजा को भले ही दुनिया का बेहतरीन फिल्डर कहा जाता हो. पर फाफ डू प्लेसिस भी किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने एक ऐसा कैच लपका है. जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है. ऐसा कैच कोई सुपरमैन ही लपक सकता है. 36 साल की उम्र में ऐसा कैच शायद ही कोई खिलाड़ी सीमा रेखा पर लपक सके. कमाल कर दिया फाफ डू प्लेसिस ने. हुआ यूँ कि रविंदर जडेजा अपना आखिरी और टीम का 15वां ओवर लेकर आए. अच्छी टच में दिख रहे सौरभ तिवारी ने उनकी पहली ही बॉल टांग दी. बॉल लॉन्ग-ऑन बाउंड्री की ओर उड़ चली. वहां खड़े फाफ डु प्लेसी किसी जल्दबाजी में नहीं थे, उन्होंने अंत तक बॉल का इंतजार किया.
#FafDuPlessis #IPL2020 #MIvsCSK