Devdutt Padikkal gets to his fifty in just 36 balls. And he has got the fifties on his first-class debut, T20 debut, List A debut and now an IPL debut. Some fine shots on both sides of the ground as he dominated the Sunrisers Hyderabad attack. Virat Kohli and his men are applauding the effort of this youngster from the dug-out.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का तीसरा मैच आज यानी 21 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। आरसीबी के लिए देवदत्त पडीक्कल और एरॉन फिंच ने ओपनिंग की, फिंच और देवदत्त ने पहले विकेट के लिए न सिर्फ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की, बल्कि देवदत्त ने अपने पहले मैच में टीम को तूफानी शुरुआत दिलाते हुए आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगा दिया है।
#IPL2020 #SRHvsRCB #DevduttPadikkal