मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र निवासी रामानंद सड़क हादसे में सहारा इंडिया के एजेंट की मौत। दो बाइक में भिड़ंत में एक की मौत एक घायल। सोमवार देर शाम अपनी पत्नी के साथ बैंक से घर लौट रहे रामानंद उम्र 42 वर्ष निवासी चित आयन घर जाते समय आमने सामने भिड़ंत में रामानंद गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके साथ जा रही मनोरमा देवी उनकी पत्नी जी घायल हो हो गई। उनका शव पोस्टमार्टम भिजवाया गया रामानंद सहारा इंडिया बैंक की एजेंट के रूप में काम कर रहे थे।