डीएम और एसपी ने किया औचक निरीक्षण, शिकायत मिलने पर दिए सख्त आदेश
#lockdown #Dm #Sp #auchak nirikshan #sikayat #sakth aadesh
बाराबंकी के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अचानक थाना मसौली के निरीक्षण पर पहुचे जहा पर उन्होंने थाना का शिकायत रजिस्टर चेक किया जिसमें थाना समाधान की मात्र दो शिकायते दर्ज थी जिसके चलते डीएम और एसपी शिकायत कर्ता के गांव पहुचे जहा पर मौके का निरीक्षण करते हुए तत्काल मामले को निस्तारित करने के निर्देश दिए है ।