IPL 2020, SRH vs RCB : Virat Kohli's Wicket places T Natarajan on Special club | Oneindia Sports

Views 3

Third Match of the Indian Premier League Season 13 between Sunrisers Hyderabad and Royal Challengers Bangalore was very special for the youngster T Natarajan as he took his first wicket of the IPL in the form of None other than The Run Machine Virat Kohli. By doing so he now became only the 8th bowler to do so.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 का तीसरा मैच दुबई में सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया इस मैच को कोहली की अगुवाई में RCB ने 10 रनों से जीत लिया। इस मैच को जीतने के साथ ही RCB ने पिछले 3 साल में पहली बार ओपनिंग मैच जीता। इस मैच में पहली बार 3 खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आरसीबी के खिलाफ टी नटराजन को शामिल किया। टी नटराजन के लिये भले ही यह उनका डेब्यू मैच नहीं था लेकिन उन्होंने इस मैच में अपना पहला विकेट लिया और बेहद खास क्लब में शामिल हो गये।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS