मुज़फ्फरनगर लव जिहाद पर विधायक विक्रम सैनी का बयान,लव जिहाद में साजिश के तहत हिंदू बनकर फसाई जाती हैं लड़कियां। लड़कियों को फंसा कर मुसलमान बना लिया जाता है। लड़की हिंदू हो या मुस्लिम लव जिहाद बंद होना चाहिए, लव जिहाद जैसे मामलों से संप्रदायिक दंगे भड़कते हैं। मुजफ्फरनगर में भी इसी बात को लेकर हुआ था दंगा, 3 लोग मारे गए थे। बवाल के बाद मुझे भी जाना पड़ा था जेल, रासुका के तहत हुई थी कार्यवाही। जब तक मां-बाप की मर्जी ना हो शादी नहीं होनी चाहिए। लव जिहाद जैसे संगीन मामलों में उम्र कैद की सजा का हो प्रावधान। मेरठ में हिंदू बनकर पहले शादी की फिर उसे मार दिया। लव जिहाद में लड़की की हत्या होने पर फांसी होनी चाहिए।