Thanks to the stressful lives we lead and the amount of pollution around us, fine lines and wrinkles, along with fat start showing up on our pretty faces by the time we hit mere thirties.And of course, we do not want them.Lion yoga exercises will help you lose fat and also slow down the signs of aging from appearing on your face.
वैसे तो योग के नियमित अभ्यास से शरीर की सारी चर्बी छूमंतर हो जाती है। लेकिन कई बार लोग अपने चेहरे के आसपास जमा अतिरिक्त चर्बी से परेशान रहते हैं। गर्दन के पास डबल चिन चेहरे की सुंदरता में ग्रहण भी लगाता है। इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो रोजाना ये खास योगासन को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। इन योग के अभ्यास से चेहरा खूबसूरत और पतला नजर आता है। हालांकि रोजाना साधारण योग की मुद्रा करने से शरीर के हर अंग से बराबर मात्रा में फैट कम होता है और शरीर निरोगी बनता है।
#FaceFatLoss #FaceFatLossExercise