शामली की कांधला पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी के दौरान दो युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है, और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आपको बता दें पूरा मामला जनपद शामली के कांधला कस्बे के कैराना मार्ग मयूर तिराहे का है। जहां से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की है, और छापेमारी के दौरान पुलिस ने राजा पुत्र मुस्तफा नई बस्ती व मोहसीन पुत्र दिलशाद नाम के दो युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने तलाशी के दौरान 2 देसी पिस्टल एक रिवाल्वर एक देसी तमंचा और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों युवक अवैध हथियारों की सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए दोनों यूवको के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।