कांधला। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट शामली टीम ने कांधला पुलिस के साथ मिलकर चलाया अभियान इस दौरान दर्जनों ढाबों व होटलों पर छापेमारी की मचारा हड़कंप। कांधला: आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के कस्बा कांधला का है। जहां पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम जनपद शामली ने कस्बा कांधला की पुलिस के साथ मिलकर कस्बे में अभियान चलाया। अभियान नॉनस्टॉप बताया गया है। टीम इंस्पेक्टर सीमा देवी के द्वारा मिली जानकारी इस प्रकार है। कि पढ़ाई लिखाई की उम्र पर छोटे-छोटे बच्चों से होटलों वह दुकानों पर काम कराया जा रहा है। जिससे उनका शोषण हो रहा है। और उनका बचपना छीन रहा है। और उनकी पढ़ाई लिखाई की उम्र निकल रही है। इन सभी समस्याओं को देख जनपद की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने कस्बे में अभियान छेड़ा और सैकड़ों दुकानों प्रतिष्ठानों एवं होटलों पर छापेमारी कर बच्चों को प्राप्त किया। और उनकी जानकारी ली इसमें कांधला पुलिस प्रशासन ने जिला एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम की सहायता की और उनका बायोडेटा तैयार करा कर जनपद को भिजवाया।