Rohit Sharma's overall record in the IPL is substantial, but over the past three years, his numbers had dipped somewhat. That the Mumbai Indians still won twice in those three years speaks to the strength of the franchise, but they did it with a somewhat lesser contribution from their captain than they have usually been accustomed to.
अबू धाबी के शेख ज़ायेद स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के मैच नंबर 5 में डिफेंडिंग चैपियंस मुंबई इंडियंस ने 2 बार आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों के मार्जिन से हराकर इस सीजन अपनी पहली जीत दर्ज की। ये मैच मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पारी की वजह से अपनी झोली में डाली, रोहित शर्मा ने मैच में 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली। हिटमैन को अपनी इस पारी के लिए मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड भी दिया गया। मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड लेते ही हिटमैन ने आईपीएल इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम पर कर लिया है।
#IPL2020 #MIvsKKR #Rohitsharma