Mumbai Indians skipper Rohit Sharma is just Rs 3.4 crores short from crossing the Rs 150 crore salary mark in Indian Premier League. The Hitman is the 2nd highest earning IPL player having earned a total of ₹ 146.6 crores as IPL salary so far. Notably, Rohit Sharma was retained by the Reliance group-owned Mumbai Indians (MI) for ₹ 15 crores ahead of IPL 2021 auction, a 400% jump from the inaugural season salary of ₹3 crores. Rohit started his IPL career with Deccan Chargers, but the star batsman has been associated with Mumbai Indians (MI) since 2011.
आईपीएल ने कई खिलाड़ियों को मालामाल बनाया है. कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो रातों-रात करोड़पति बन गए. और करोड़पति से अरबपति भी बन गए. वैसे तो आईपीएल से सिर्फ अरबपति चार ही भारतीय खिलाड़ी अब तक हुए हैं. उसमें एक नाम रोहित शर्मा का भी है. रोहित शर्मा आईपीएल की सैलरी से सबसे ज्यादा कमाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. पर आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी की सैलरी 400 प्रतिशत बढ़ी है. आईपीएल कमाई के बारे में अगर बात करें तो वो इस लीग से अबतक 146.6 करोड़ रुपये कमा चुके हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल के पहले सीजन से लेकर आज तक रोहित शर्मा की सैलरी में 400 फीसदी बढ़ चुकी है. रोहित शर्मा आईपीएल में एमएस धोनी के बाद सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले खिलाड़ी हैं. धोनी आईपीएल से 150 करोड़ रुपये कमाने वाले एकलौते क्रिकेटर हैं.
#RohitSharma #IPL #MumbaiIndians