कांधला। जनपद सहारनपुर निवासी एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर क्षेत्र के गांव मीमला के पते पर अपने फर्जी कागजात तैयार करा लिए। युवक कई माह पूर्व आर्मी में भर्ती भी हो गया। आर्मी यूनिट ने युवक के कागजों की जांच की तो कागज फर्जी निकले। मामले में पुलिस ने युवक और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया है। जनपद सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र के गांव मोहनपुरा निवासी प्रशांत पुत्र संजय के मामा क्षेत्र के गांव मीमला में रहते है। युवक प्रशांत ने गांव दुधला थाना गंगोह के साथ मिलकर क्षेत्र के गांव मीमला के पते पर अपने कागजात तैयार कराए थे। युवक कई माह पूर्व आर्मी में भर्ती हो गया था, और उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ में ट्रैनिंग कर रहा था। आर्मी यूनिट के द्वारा आर्मी में भर्ती हुए जवानों की वेरीफिकेशन कराई गई तो जांच स्थानीय थाने पहुंची। स्थानीय पुलिस ने गांव मीमला पहुंचकर प्रशांत के बारे में जानकारी की तो गांव में प्रशांत नाम का कोई युवक नहीं मिला। स्थानीय पुलिस ने जांच कर रिपोर्ट आर्मी यूनिट को भेज दी थी। इसी बीच युवक प्रशांत ट्रैनिंग को बीच में हीं छोड़कर फरार हो गया था।