IPL: राहुल का कैच छोड़ना कप्तान कोहली को भारी पड़ा, जानिए क्यों लगा विराट पर 12 लाख रुपए का जुर्माना

Bulletin 2020-09-25

Views 84

आईपीएल के 13वें सीजन के छठे मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली कभी याद नहीं करना चाहेंगे, जबकि विरोधी कप्तान केएल राहुल विश्व की सबसे लुभावनी टी-20 लीग के रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गए। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार की रात किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान केएल राहुल का ताबड़तोड़ बल्ला चला। मैच के दौरान विराट कोहली ने केएल राहुल के एक नहीं, दो-दो कैच टपकाए। जिसके बाद से यूजर्स सोशल मीडिया पर कोहली को जमकर ट्रोल कर रहें है।


वहीं हार के बाद कप्तान विराट कोहली की मुश्किलें ओर बढ़ गई है। विराट कोहली पर स्लो-ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपए का भारी-भरकम जुर्माना लगा है। विराट की टीम ने निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं किए। इसके चलते पंजाब की पारी काफी देर से खत्म हुई। आईपएल के नियमों के मुताबिक समय पर ओवर पूरे न होने के चलते कप्तान पर जुर्माना लगाया जाता है। आईपीएल के मौजूदा सीज़न में पहली बार किसी कप्तान पर स्लो ओवर रेट के लिए ये सजा दी गई है। बता दें कि लगातार गलती दोहराने पर मैच से कप्तान को सस्पेंड भी कर दिया जाता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS