Desperate to establish its footing in Uttar Pradesh, the Aam Aadmi Party has announced to beat in the upcoming panchayat elections in the state. AAP has announced to field candidates for all seats in the panchayat elections in the state. For this, the party has started preparing. AAP state president Sabhajit Singh and party's national spokesperson Dilip Pandey announced this in a press conference on Thursday.
उत्तर प्रदेश में अपने पांव जमाने को बेकरार आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव में ताल ठोकने का ऐलान किया है. AAP ने प्रदेश में पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है. इसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. AAP के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया है
#AamAadmiParty #UttarPradesh #UPPanchayatElection