Drugs Case: Deepika Padukone के घर पर बढ़ी Security, 39 Celebs हैं NCB की रडार पर । वनइंडिया हिंदी

Views 1.1K


As the drug probe intensifies and the Narcotics Control Bureau gets ready to question Deepika Padukone, Sara Ali Khan, Shraddha Kapoor and Rakul Preet Singh, it is now being reported that more Bollywood and TV celebs are already under the scanner. Deepika, who returned from Goa on Thursday night with husband Ranveer Singh, has been given security. Police personnel have been deployed outside her residence.
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल की जांच के दौरान एनसीबी के हाथ कुछ सेलेब्स के नाम लगे हैं, बताया जा रहा है कि मामले में करीब 39 सेलिब्रिटी एनसीबी के निशाने पर है। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है। दीपिका पादुकोण इस वक्त नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के रडार पर हैं। कुछ समय पहले ही एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह के खिलाफ समन जारी किया था। ऐसे में इन एक्ट्रेसिस को एनसीबी के दफ्तर में हाजिरी लगानी होगी। दीपिका से NCB की टीम शनिवार को पूछताछ करेगी। बता दें कि दीपिका बीते कल यानि कि गुरुवार को ही पति रणवीर सिंह के साथ गोवा से लौटी हैं। इस बीच दीपिका पादुकोण की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
#DeepikaPadukone # RanveerSingh #NCB

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS