CSK vs DC, IPL 2020 : MS Dhoni helps Prithvi Shaw clean his eyes during IPL match| वनइंडिया हिंदी

Views 177

Delhi Capitals opener has announced his arrival in the Indian Premier League 2020 with a steady, sound and classic half-century against Chennai Super Kings in Dubai on Friday. The right-handed batsman slammed eight boundaries on his way to score his fifth IPL career fo runs and took 35 deliveries to reach the milestone. Two of those boundaries came in the ninth over against leg spinner Piyush Chawla, who he shot on both the occasion through the cover region.
एमएस धोनी एक दरियादिल खिलाड़ी हैं. धोनी का दिल बड़ा है. और मैदान पर कई बार धोनी ने दिल जीतने वाला काम भी किया है. आईपीएल मुकाबले में आज धोनी ने कुछ ऐसा ही किया है. जी हाँ, पृथ्वी शॉ की आँख में बैटिंग करते हुए कुछ चला गया था. जिसकी वजह से वो परेशान हो गए थे. लिहाजा, हेलमेट उतारकर पृथ्वी शॉ तुरंत अपनी आँख मलने लगे. इतने में एमएस धोनी आए और पृथ्वी शॉ की आँख देखने लगे. कहीं कुछ अन्दर तो नहीं चला गया है. हालाँकि, पृथ्वी शॉ को कुछ हुआ नहीं था और ना ही मेडिकल टीम को मैदान पर आने की जरुरत पड़ी. पर जिस तरह से धोनी ने खुद से एक जिम्मेदारी उठाते हुए पृथ्वी शॉ की आँख देखने लगे.
#IPL2020 #CSKvsDC #MSDhoni

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS