Jos Buttler, who missed the first match due to quarantine rules as he reached the UAE separately with his family, is expected to open alongside Yashashvi Jaiswal while Steve Smith will take David Miller's position in the batting order. Tom Curran and Jofra Archer will again complete the four-player overseas quota.
जोस बटलर टीम में लौट आए हैं और अपना पहला मैच खेलने के लिए जोस बटलर तैयार हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ओपनिंग और विकेटकीपिंग करते हुए दिखाई देंगे. जोस बटलर की वापसी की पुष्टि राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर कर दी है. और नेट्स में जोस बटलर बैटिंग और विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते हुए भी दिखाई दिए. खुद बटलर ने भी कहा है कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में वो नजर आएँगे और टीम के लिए ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे.
#JosButtler #RRvsKXIP #IPL2020