कृष्ण जन्मभूमि पर अपना हक जताने पर देवबंदी उलेमा ने जताया एतराज

Patrika 2020-09-27

Views 13

अयोध्या फैसले के बाद अब मथुरा की ईदगाह का जामा मस्जिद पर कृष्ण जन्मभूमि पर अपना हक जताने पर देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने ऐतराज जताते हुए कहा कि अयोध्या का फैसला कैसा आया है यह पूरी दुनिया जानती है और कुछ फिरका परस्त लोग दोबारा इस तरह की नापाक हरकत कर रहे हैं ऐसे लोग देश के हमदर्द नहीं देश के मुखालिफ लोग हैं और ऐसे लोग दोबारा इस तरह की हरकत कर हिंदू-मुस्लिम को बीच नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं
देवबन्दी आलीम मुफ्ती असद कासमी ने कहा की बाबरी मस्जिद का जो फैसला आया जो कोर्ट में फैसला सुनाया वह तमाम ही दुनिया जानती है किस आधार पर कोर्ट ने फैसला सुनाया लेकिन कोर्ट का फैसला था और मुसलमान इस चीज को पहले से ही कहता चला रहा था कि कि कोर्ट जो भी फैसला सुनाएगा वह मंजूर होगा और तमाम ही मुसलमानों ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और माना है लेकिन अब कुछ फिरका परस्त लोग जो है फिर दोबारा इस तरह की नापाक हरकतें कर रहे हैं अब वह मथुरा के अंदर ईदगाह और शाही जामा मस्जिद को उन पर भी अपना हक जताने लगे हैं और उसको श्री कृष्ण जन्मभूमि बता रहे हैं तो ऐसे लोग जो है मे कहता हूं कि यह देश के हमदर्द नहीं है बल्कि देश के मुखालिफ है जो देश के अमन चैन को बर्बाद कर देना चाहते हैं और हमारे अंदर हिंदू मुसलमानों के अंदर आज भी जो प्यार मोहब्बत है उसको मिटाना चाहते हैं और यह सिर्फ धर्म की राजनीति करना चाहते हैं तो मे अपील करता हूं सभी देशवासियों से कि ऐसे फिरका परस्त लोगों से होशियार रहने की जरूरत है यह मुल्क के वफादार नहीं बल्कि देश के अंदर बिगाड़ पैदा करने वाले लोग हैं इनकी बातों पर कोई ध्यान ना दें और जो है प्यार मोहब्बत के साथ में इस देश में को आगे लेकर चले

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS