उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रों का गला घोंट कर चहेतों का भला कर डाला। इसका सच तब उजागर हुआ जब रविवार तड़के कच्चे मकान में सो रहे दंपति पर दीवार ढह गई। दीवार के गिरते ही तेज आवाज हुई, ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव करते तब तक दंपति मौत की गहरी नींद सो चुके थे। दिल को दहला देने वाली ये घटना धम्मौर थाना क्षेत्र के रामपुर अमेठा अंतर्गत कोहांरन का पुरवा गांव की है। इसी गांव के निवासी राम तीरथ (45) अपनी पत्नी गुड्डन (44) के साथ शनिवार की रात अपने मकान में सो रहे थे और बच्चे दूसरी ओर सोए थे। बताया जा रहा है कि रविवार तड़के कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर राम तीरथ और गुड्डन पर गिर गई। मलबे में दबकर दोनों की मौके पर मौत हो गई। इस तरह माता-पिता की मौत से बच्चे और परिजनों में रोना-पीटना मच गया। इसी गांव के निवासी मनोकनिका तिवारी पुत्र रामआधार तिवारी ने ग्राम प्रधान अशोक कुमार यादव के ऊपर गम्भीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि गांव में बरसात का पानी जमा है, इसलिए कि पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।