व्यापार, बिज़नेस, दुकान, प्रतिष्ठान प्रारम्भ मुहूर्त के समय गुरु, शुक्र उदय होना चाहिए। पंचांग शुद्ध समय होना चाहिए। जातक की कुंडली के ग्रह भी बलवान एवं गोचर में अनुकूल होना चाहिए। इस शुभ समय में व्यापारम्भ करने पर सुख एवं लाभ की प्रबल संभावनाएं होती हैं।