Shivam Mavi dismissed the in-form Sanju Samson. Rajasthan Royals captain Steve Smith was dismissed by Kolkata Knight Riders pacer Pat Cummins early on in 175-run chase. Eoin Morgan took Kolkata Knight Riders to 174/6 in 20 overs.
राजस्थान के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ पारी की शुरुआत करने आए, लेकिन उनकी ये रणनीति फेल रही और वो सिर्फ 3 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे कार्तिक के हाथों लपके गए। संजू सैमसन इस मैच में नहीं चल पाए और शिवम मावी की गेंद पर 8 रन के स्कोर पर सुनील नरेन को अपना कैछ थमा बैठे।
#KKRvsRR #SanjuSamson #ShivamMavi